10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: खेलो इंडिया वुशू विमेंस लीग में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले को दिलाया दूसरा स्थान

बिहार राज्य अस्मिता खेलो इंडिया वुशू विमेंस लीग का आयोजन पटना के राजेंद्र नगर स्थित साईं एसटीसी में 17 से 18 अगस्त 2025 तक दो दिवसीय हुआ.

बक्सर

. बिहार राज्य अस्मिता खेलो इंडिया वुशू विमेंस लीग का आयोजन पटना के राजेंद्र नगर स्थित साईं एसटीसी में 17 से 18 अगस्त 2025 तक दो दिवसीय हुआ. इस प्रतियोगिता में जिले से 14 महिला खिलाड़ियों का दल शामिल हुआ. जिसमें खेल का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक पर कब्जा जमाकर जिले का नाम रौशन किया है. इसको लेकर वुशु खेल संघ ने खुशी जाहिर किया है. वहीं दो दिवसीय पटना में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में वीणा गुप्ता पूर्व जिला गवर्नर सह जिला की लायन्स क्लब की अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार वुशु संघ के अध्यक्ष डॉ अमूल्य कुमार सिंह के द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में बिहार के लगभग 16 जिला के खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता निभाया. वही बता दें कि बक्सर जिला के कुल 14 महिला खिलाड़ी एवं दल प्रभारी लव शर्मा, दल प्रशिक्षक श्याम रजक और अमीषा कुमारी ने भाग लिया. सब जूनियर बालिका वर्ग में रिद्धि कुमारी ने अंडर 28 किलो में कांस्य पदक, दिया कुमारी ने अंडर 42किलो में कांस्य पदक, राज लक्ष्मी कुमारी ने अंडर 48 किलो में स्वर्ण पदक, जूनियर बालिका वर्ग में शालू कुमारी ने अंडर 45 किलो में स्वर्ण पदक, लक्ष्मी कुमारी ने अंडर 48 किलो में स्वर्ण पदक, खुशी कुमारी ने अंडर 56 किलो में रजद पदक, स्वेता कुमारी ने अंडर 60 किलो में स्वर्ण पदक, वही सीनियर बालिका वर्ग में प्रियांशु कुमारी ने अंडर 48किलो में स्वर्ण पदक, दीक्षा कुमारी ने अंडर 52 किलो में स्वर्ण पदक, निकिता कुमारी ने अंडर 56 किलो में स्वर्ण पदक, निधि कुमारी ने अंडर 60 किलो में स्वर्ण पदक और जूनियर बालिका वर्ग ताउल्लू इभेंट में पल्लवी कुमारी को ताईची जियान में स्वर्ण पदक प्राप्त किया हैं. जिला के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस प्रतियोगिता में बक्सर जिला को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. इन सभी का अच्छा प्रदर्शन को देखते हुए संघ के सचिव मुकेश कुमार, संघ के अध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह, संघ के संयुक्त सचिव राम रतन पाठक, संघ के उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार, संघ के मुख्य संरक्षक डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह, हेरिटेज स्कूल के निदेशक डॉ. प्रदीप पाठक, बुद्धा हॉस्पिटल के निदेशक भीरभू नाथ यादव एवं संघ के कार्यकारिणी सदस्य राजू कुमार, ओमकार पासवान समस्त राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने बधाइयां दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel