केसठ. प्रखंड में आधार कार्ड केंद्र बंद रहने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आधार से जुड़े जरूरी कार्य जैसे नाम सुधार, पता अपडेट, मोबाइल नंबर लिंक कराने समेत नये आधार पंजीकरण के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आधार कार्ड आज हर सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं के लिए अनिवार्य दस्तावेज बन चुका है. ऐसे में केंद्र बंद रहने से छात्रों, बुजुर्गों, महिलाओं और किसानों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. कई लोग मजबूरी में दूर-दराज के प्रखंडों एवं जिला में जाकर काम कराने को विवश हैं.जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द केसठ प्रखंड में आधार कार्ड केंद्र को पुनः चालू कराने को लेकर मांग कि है. ताकि लोगों को राहत मिल सके. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ ने बताया कि वरीय अधिकारियों को सूचना देकर आधार कार्ड केंद्र चालू कराने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

