बक्सर
. भगवान विष्णु के 7 वें अवतार के रूप में अवतरित प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव उत्सवी माहौल में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शहर समेत जिले भर के मंदिरों में प्रभु श्रीराम समेत चारों भाइयों का अभिषेक व पूजन किए गए तथा मिष्ठान्न व फलों के भोग लगाए गए. अपने आराध्य के अवातार की खुशी में श्रद्धालु सोहर व बधाई गीत गाए तथा जमकर थिरके. रामनवमी को लेकर श्रद्धालु उपवास व्रत रखे और मंदिरों में जाकर भजन-कीर्तन करते हुए 12 बजने का इंतजार किए. रविवार की दोपहर घड़ी की सुइयों का 12 पर एकाकार होते ही मंदिरों से घंटे-घड़ियाल व शंख ध्वनि गूंजने लगे और श्रद्धालु भये प्रकट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी…. आदि स्तुति गान करने लगे. स्तुति के बाद आरती की गई और भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच वितरित की गयी. जय सियाराम के जयघोष से गुंजायमान हुआ शहर : रामनवमी को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच जोशो-खरोश के साथ शहर में शोभायात्रा निकाली गई. सिर पर केसरिया साफा बांधे श्रीराम भक्त जय सियाराम व जय श्रीराम के जयघोष करते हुए श्रीराम रथ के साथ नगर भ्रमण किए. इस दौरान पूरे शहर का नजारा श्रीराममय हो गया था. बंगाली टोल स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर के तत्वावधान में प्रधान अखाड़े की ओर से यमुना चौक से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया. इसके बाद वहां एक-एककर विभिन्न मुहल्लों के अखाड़े पहुंचे और सभी एक साथ मिलकर विभिन्न सड़कों से होते हुए भ्रमण किए. इस दौरान जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद था. सुरक्षा को लेकर तैनात स्कॉट पुलिस शोभायात्रा के साथ चहलकदमी कर रही थी. इसके अलावा मंदिरों व मस्जिदों की निगरानी बढ़ा दी गई थी. संवेदनशील जगहों व धर्म स्थलों के पास दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल के जवान तैनात किए गए थे. वही यातायात की समस्या को देखते हुए चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद थी. प्रशासन की ओर से शहर के 11 अखाड़ों को रामनवमी शोभायात्रा हेतु लाइसेंस जारी की गई थी. पूरे शहर को भ्रमण कराया गया. शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. रामनवमी शोभायात्रा में आम लोगों के साथ खास लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई. शोभायात्रा के दौरान विश्वामित्र की नगरी जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा. शोभा यात्रा में शामिल झांकियों का जगह जगह लोगों ने आरती की. रामनवमी जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कुछ क्षेत्र को संवेदनशील घोषित करते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. जानकारी के मुताबिक हनुमान फाटक, खलासी मुहल्ला, बड़ी मस्जिद, मुनीम चौक के साथ नया बाजार को संवेदनशील घोषित करते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

