नावानगर. स्थानीय थाना के डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर कन्या मध्य विद्यालय के पास ट्रक के धक्के से चौदह वर्षीय किशोर बुरी तरह से जख्मी हो गया. घायल का बक्सर में इलाज के दौरान मौत हो गयी. हादसा रविवार की सुबह पांच बजे की है.मृतक कन्या मध्य विद्यालय के पास सड़क पार कर रहा था कि डुमरांव की तरफ से तीव्र गति से आ रही ट्रक ने धक्का दे दिया. वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 112 डायल तथा नावानगर की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना ले आई है. साथ ही ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक को आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर ले जाया गया.जहां चिकित्सकों द्वारा बक्सर रेफर कर दिया.जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.मृतक की पहचान दावथ थाना के लिलवछ गांव निवासी राधेश्याम का पुत्र रवि कुमार उर्फ गोलू कुमार के रूप में हुई है.मृतक अपने नाना भोला राउत के साथ यही रहता था. किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है.इसकी पुष्टि करते थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान ट्रक के धक्के से एक की मौत हो गई है.शव का बक्सर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

