20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: मुहर्रम पर कर्बला की याद में बहे गम-ए-अश्क

शहर समेत जिले भर में रविवार को मुहर्रम का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया.

बक्सर.

शहर समेत जिले भर में रविवार को मुहर्रम का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न अखाड़ों द्वारा ताजिया जुलूस निकाले गए तथा इंसानियत के रहनुमा इमाम हसन, हुसैन की शहादत की शान में केंद्रीय कारा के पास स्थित कर्बला मैदान में गम के अश्क बहाए गए. जिससे वहां माहौल गमगीन हो गया.

इससे पहले अकीदतमंदों द्वारा वहां नियाज फातिया पढ़ा गया और इमाम हुसैन की तारीफ में कसीदा काढ़े गए. मातमी अश्क से वहां का माहौल गमगीन हो गया था. इस मौके पर इस्लाम के सच्चे नुमाइंदे हसन, हुसैन के मजार पर चादरपोशी भी की गई और नियाज फातिया के बाद खिचड़ा व शिरनी वितरित की गई. पर्व को लेकर शहर के दर्जन भर अखाड़ों के ताजियादार ताजिए के साथ मेन रोड स्थित छबिल कब्रिस्तान पहुंचे और पहलाम किए. फिर सातवीं की वहां रखे गए कर्बला की मिट्टी के साथ खलिफाओं की अगुवायी में मातमी धुन पर तलवारबाजी व लाठी भांजकर जंग-ए-कर्बला में इंसानियत की गला घोंटने वाले काफिरों के आक्रोश जताए गए.

मुहर्रम को लेकर अलर्ट रहा प्रशासनमुहर्रम पर्व पर विधि-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया था. सुरक्षा को लेकर संवेदनशील जगहों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल के जवान मुस्तैद किए गए थे. विध-व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी डॉ.विद्या नंद सिंह एवं पुलिस कप्तान शुभम आर्य द्वारा जिला संयुक्त आदेश जारी किया गया था. जिसके माध्यम से विभिन्न स्तर के दंडाधिकारियों एवं उनके साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गई थी. इस दौरान जिले के आलाधिकारी भी सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel