बक्सर
. जिले के द्धितीय सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों को शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी 100 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. औपबंधिक नियुक्ति पत्र जिला पदाधिकारी के हाथों वितरण किया गया. बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के आलोक में स्थानीय निकाय के माध्यम से नियुक्त नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान करने के तहत सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों को जिला स्तरीयी आयोजित कार्यक्रम में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा के द्वितीय चरण में उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी एवं काउंसलिंग सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. इस क्रम में शनिवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में विशिष्ट शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया. जिलाधिकारी द्वारा 100 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. अन्य शिक्षकों को उनके संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से नियुक्त पत्र वितरण किया गया. जिले के कुल 1222 विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक प्रत्र वितरित किया गया. जिसमें 1187 प्रारंभिक, 26 माध्यमिक एवं 9 उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. वहीं बक्सर सदर प्रखंड के विशिष्ट शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बक्सर राजेश राम ने बताया कि सदर प्रखंड में कुल 141 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाना था. जिसमें कुल 114 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. वहीं कुल शेष रह गये 27 विशिष्ट शिक्षकों को सोमवार को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य नगर के बुनियादी विद्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में किया गया.केसठ में 39 शिक्षकों के बीच बांटा गया नियुक्तिपत्र : केसठ. प्रखंड के बीआरसी परिसर में सोमवार को शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में सक्षमता टू पास शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र शनिवार वितरण किया गया. बीपीएम सुनील कुमार ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण के लिए काउंटर बनाए गए थे. उन्होंने बताया कि केसठ में सक्षमता परीक्षा पास कुल 39 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. जिसमें 1 से 5 कक्षा के लिए 37 एवं 6 से 8 कक्षा के लिए दो शिक्षक शामिल है. जिसकी सूचना शिक्षा विभाग को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि नियुक्ति पत्र प्राप्त किए सभी शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर पदस्थापन के लिए विभाग के तहत अलग से पत्र जारी किया जाएगा. फिलहाल सभी शिक्षक अपने मूल विद्यालय में बने रहेंगे. नियुक्ति पत्र बीपीएम सुनील कुमार,विजेन्द्र कुमार मिश्र, श्रीकांत दुबे, ललन सिंह, विजेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में वितरण किया गया. वही नियुक्ति पत्र पाकर सक्षमता टू पास शिक्षक खुश नजर आए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

