14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: बीइओ के प्रमोशन होने पर शिक्षकों ने किया सम्मानित

चौगाईं बीईओ सुरेश प्रसाद का बिहार शिक्षा सेवा प्रशासन उप संवर्ग में प्रमोशन होने पर प्रखंड के शिक्षकों ने उन्हें सम्मानित करते हुए खुशी जाहिर की.

बक्सर. चौगाईं बीईओ सुरेश प्रसाद का बिहार शिक्षा सेवा प्रशासन उप संवर्ग में प्रमोशन होने पर प्रखंड के शिक्षकों ने उन्हें सम्मानित करते हुए खुशी जाहिर की. संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें शाॅल, अंगवस्त्र एवं बुके व माला से सम्मानित किया. इस अवसर पर बीईओ सुरेश प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों के साथ सहयोगात्मक विचारधारा के साथ शिक्षा का विकास आसानी से किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने बेहद सुखद होता है. शिक्षकों को लगन और मेहनत के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करना चाहिए. शिक्षक समाज के दर्पण होते है जिन्हे टूटने और गंदा होने से बचाना शिक्षक का एक गुण भी है. वहीं शिक्षक नेतृत्त्वकर्ता सह संकुल संचालक मुक्तेश्वर प्रसाद ने कहा कि बीईओ साहब हमेशा मार्गदर्शन का काम करते हैं. गलत होने पर डांटते हैं और अच्छाई पर सराहते भी हैं. हमेशा सकारात्मक व्यवहार के साथ अपने को प्रस्तुत करते हैं. उनके मार्गदर्शन से चौगाईं प्रखंड हमेशा बेहतर करते आ रहा है. हालांकि वर्तमान में जिला के डीईओ, डीपीओ अभी तक शिक्षकों के प्रति सकारात्मक हीं रहा है. जिनके मार्गदर्शन में जिला उत्तरोत्तर विकास कर रहा है. कार्यक्रम के संचालन अमित कुमार सिन्हा द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में सभी का सहयोगात्मक विचार हमलोगों को उर्जावान बनाए रखता है. अमित कुमार, सोनू कुमार यादव, अतुल कुमार सिंह, नागेन्द्र कुमार समन्वयक सुशील कुमार ने भी अपने विचार रखे और सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन रविशंकर यादव ने किया. नरेंद्र राम, संजय कुमार, पवन कुमार सिंह, संजय कुमार तिवारी, कपिलमुनी पासवान, शैलेन्द्र कुमार, प्रीति कुमारी, आशुतोष कुमार, वसीम अख्तर, सुमन द्वारा भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel