केसठ. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शुक्रवार को हाँकी के जादुगर मेजर ध्यानचंद के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान विद्यालयों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने खेल के महत्व को समझते हुए शपथ लिया. वे जीवन में अनुशासन, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम भावना को अपनाएंगे. मध्य विद्यालय केसठ में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने किया. इस दौरान जिला के प्रतिनिधि सतीश कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई. प्रधानाध्यापक ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है.खेलों से बच्चों में आत्मविश्वास, साहस और एकजुटता की भावना विकसित होती है.शिक्षकों ने बच्चों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया.कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में शपथ लिया कि वे नशामुक्त रहकर स्वस्थ जीवन अपनाएंगे और खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएंगे. मौके पर मनोज कुमार ,अनिल कुमार, अर्चना कुमारी, राहुल कुमार, मुन्ना कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

