राजपुर
. प्रखंड के विभिन्न गांव में रविवार को मुहर्रम के अवसर पर युवाओं ने खेल का प्रदर्शन किया.मंगराव में हुसैनिया कमिटी के तरफ से पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता इम्तियाज अंसारी व संचालन मुंशी प्रसाद भारती ने किया. आयोजित कार्यक्रम के आरंभ में देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा को फहराकर किया गया. देशभक्ति नारों व गीत के साथ खिलाड़ियों ने हाथ में तिरंगा लेकर शहीदों को सलामी दिया. कुछ पल के पूरा माहौल देशभक्तिमय हो गया. कर्बला के मैदान में जंग लड़ते-लड़ते शहीद होने वाले हसन इमाम हुसैन द्वारा अपने 72 साथियो के साथ इंसानियत की रक्षा के लिए कर्बला में दी गयी शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुसलमानों का पर्व मुहर्रम पर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रो में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया गया. इसके अंतिम दिन को ताज़िया जुलुस निकाला गया. जुलूस के साथ गांव भ्रमण कर इसे कर्बला के मैदान पर दफन किया गया. दफन करते वक्त सभी की आंखें नम हो गयी. इस अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बंधा बनेठी, तलवारबाज़ी, सलामी इत्यादि खेलों का प्रदर्शन किया गया. नोहे के साथ मातम भी किया गया. इस दिन मुस्लिम द्वारा नौंवी व दसवी के दिन रोजा रखा जाता है.हजरत मुहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन इस्लाम धर्म की रक्षा करने के लिए इराक के प्रमुख शहर कर्बला में यजीद से जंग लड़ रहे थे.यजीद के पास काफी बड़ी सेना थी और वह अपने सैनिक बल के दम से हजरत इमाम हुसैन और उनके काफिले पर काफी जुल्म और शोषण कर रहा था. याजीद उस क्षेत्र में इतना ज्यादा जुर्म कर रहा था उसकी कोई सीमा न थी.यजीद ने वहां रह रहे लोग, बूढ़े, जवान, बच्चों पर पानी पीने तक पर पहरा लगा दिया था. यही वो दिन था जब हजरत इमाम हुसैन और पूरा काफिला शहीद हो गया. इसलिए इस दिन को इमाम हुसैन व उनके काफिले को याद करते हुए मुहरर्म के तौर पर हर साल मनाया जाता है. इस मौके पर पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बहाल करने के लिए बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ,थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस पदाधिकारी अपर थानाध्यक्ष रौशन अली के अलावा अन्य लोगों ने समय-समय पर विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर शांति की अपील किया.मँगराव में मुस्लिम हुसैनियाँ कमेटी के सक्रिय समसुद्दीन अंसारी, जान मोहम्द मियां, डॉ शाहीद आलम, फते हुसैन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.वहीं खिलाड़ी शमशाद , इस्ताक, शमीम, नौशाद, इरसाद, इरफान , जाफर, गुफरान, जैनुद्दीन, अरबाज, असलम , गोल्डन, कलाहार, तबरेज, गीतक के अलावा अन्य खिलाड़ियों का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा.मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इमाम हसन हुसैन की शहादत हमें आज भी बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है. जिससे हम लोगों को सीख लेने की जरूरत है.यहां का ताजिया एक मिसाल कायम पेश करता है. जो हिंदू और मुसलमानों के बीच अद्भुत एकता का परिचय देता है. जिसका जीवंत उदाहरण अभी भी सामने है. इस मौके पर चितरंजन राय,पूर्व पैक्स अध्यक्ष संतोष राय,जन सुराज युवा अध्यक्ष अभिषेक मौर्य,नवाज अमीर,मनीष यादव,रवि प्रकाश,जयशंकर चौधरी,संदीप यादव हाशिम अंसारी सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है