बक्सर
. जिले में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण की अंतिम तिथि 15 मई तक बढ़ा दी गयी है. लिहाजा अब और लोगों को मिलेगा पक्का घर पाने का मौका. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत घर पाने के इच्छुक लाभार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. केंद्र सरकार ने इस योजना के अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण की अंतिम तिथि को अब 15 मई तक बढ़ा दिया है. पहले यह सर्वेक्षण 30 अप्रैल तक ही निर्धारित था. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे ने बताया कि प्रत्येक योग्य परिवार को पक्का और सुरक्षित घर मुहैया कराया जाये. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों का चयन पारदर्शी सर्वेक्षण के आधार पर किया जाता है. इसके लिए ग्राम पंचायतों स्तर पर कार्यरत अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाता है. इस सर्वेक्षण में उन परिवारों की पहचान की जाती है, जो कच्चे या जर्जर मकानों में रह रहे हैं, या जिनके पास खुद का मकान नहीं है. इस विस्तारित अवधि में ऐसे सभी इच्छुक लाभार्थी, जिनका नाम पूर्ववर्ती सूची में नहीं आ पाया था या जो किसी कारणवश पिछली बार छूट गए थे, वे अब सर्वेक्षण में शामिल हो सकते हैं और योजना के लाभ के लिए पात्रता प्रमाणित कर सकते हैं.वही कहाँ कि सरकार के द्वारा 15 मई तक तिथि का विस्तार किया गया है. जो बचे हुऐ लाभुक है उन सभी को जांच करते हुए सर्वे में जोड़ने का काम किया जाएगा. ताकि 15 मई तक सभी जरूरतमंदों की आवास की सहायता प्राप्त किया जा सके. आम लोगों से अपील किया कि जो भी परिवार अभी तक सर्वेक्षण में शामिल नहीं हो पाए हैं, वे 15 मई से पहले अपनी जानकारी और दस्तावेज संबंधितसर्वेयर से संपर्क करके अपना नाम दर्ज करा लें. यह अवसर ऐसे परिवार के लिए है जो वर्षों से पक्के घर की आस में हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थी को एक लाख बीस हजार इसके अलावा शौचालय निर्माण, मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी और बैंक ऋण की सुविधा भी इसमें जुड़ी होती है. 15 मई तक बढ़ाई गई यह तिथि जरूरतमंदों के लिए एक और मौका लेकर आई है.सरकार का यह कदम सभी के लिए आवास के लक्ष्य को और मजबूत करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

