13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस को चकमा देकर शराब तस्कर भागने में सफल, कार व शराब जब्त

नया भोजपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एनएच 922 पर रविवार की रात्रि प्रताप सागर मठिया के समीप एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में पुलिस ने शराब जब्त की है.

डुमरांव. नया भोजपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एनएच 922 पर रविवार की रात्रि प्रताप सागर मठिया के समीप एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में पुलिस ने शराब जब्त की है. वहीं शराब तस्कर तथा चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. सूचना के अनुसार शराब से लदी कार उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार के बक्सर, भोजपुर होते हुए किसी गांव में सप्लाइ करने जा रही थी. इसी बीच भोजपुर थाने को एक गुप्त सूचना मिली कि एक लग्जरी कार से अंग्रेजी शराब लेकर कुछ तस्कर जा रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में प्रताप सागर मठिया के पास सघन वाहन जांच चलायी. कुछ देर बाद एक सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कर आती दिखायी दिया. कार चालक जैसे ही पुलिस को देखा कार रोककर चालक और तस्कर दोनों अंधेरा का फायदा उठाते हुवे वहां से भाग निकले. पुलिस ने पास जाकर जब कार की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाई गई. इसके बाद पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर थाने पर लायी. थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया की रविवार की रात्रि में गुप्त सूचना मिली थी की उत्तरप्रदेश से बक्सर, भोजपुर के रास्ते शराब ले जाया जा रहा है. जिसे सघन वाहन जांच चलाकर कार तथा शराब को जब्त कर लिया गया है. तस्कर अंधेरे के फायदा उठाते हुए खेत के रास्ते भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया की 60 कार्टून 8 पीएम अंग्रेजी शराब 180 एमएल के कुल 2880 पीस, छह कार्टून रॉयल स्टेज 750 एमएल 72 पीस कुल 572.40 लीटर शराब जब्त की गयी है. उनके द्वारा बताया गया की कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा की किसी भी सूरत में शराब तस्करों को क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel