केसठ
. प्रखंड के रामपुर गांव स्थित दक्षिण बाधार से खेत में लगे समरसेबल अज्ञात चोरों ने रविवार की रात चुरा लिया हैं. रामपुर गांव निवासी पूर्व मुखिया नवाब सिंह ने विगत दिनों खेत की सिचाई के लिए नया समरसेबुल लगवाया था. धान की खेती के पानी चला खेती की तैयारी करना था. जिसे रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. अगले दिन सोमवार को जब किसान अपने खेत पर पहुंचे तो देखा कि समसेबल गायब है. इस दौरान आसपास के किसानों एवं ग्रामीणों की भीड़ जूट हो गई.ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों किसान धान की रोपनी को लेकर सिंचाई की समस्या से जूझ रहे है. किसान आक्रोसित है. बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि समरसेबल चोरी की आवेदन किसान नवाब ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दिया गया है. जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

