बक्सर. नगर के एमपी उच्च विद्यालय परिसर में नागरिक सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षित करने एवं संवेदनशील बनाने के लिए बुधवार को मॉकड्रील कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिला के अग्निशमन पदाधिकारियों द्धारा उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अग्नि समेत आपदा की स्थिति में बचाव को लेकर जानकारी दी गयी. यह कार्यक्रम बिहार सरकार के नागरिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा नीति आयोग, भारत सरकार के शासी परिषद के 10ंवीं बैठक के कार्रवाई के तहत प्राप्त निर्देश के अनुपालन में किया गया. उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र, अग्निशामन विभाग के कर्मी/पदाधिकारी सिविल डिफेंस के सदस्य, बक्सर जिला के प्रबुद्ध लोग तथा एनसीसी के स्वयंसेवकों द्वारा भाग लिया गया. कार्यक्रम की शुरूआत अपर समाहर्त्ता द्वारा नागरिक सुरक्षा इकाई के महत्व एवं मॉकड्रील कार्यक्रम की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए किया गया. कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक स्वयं सेवकों को नागरिक सुरक्षा कर्मी के रूप में निबंधित होने की अपील की गयी. साथ ही अग्निकाण्ड एवं आतंकवादी हमलों के दौरान राहत एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का समापन आलोक नारायण वत्स, वरीय उप समाहर्त्ता, बक्सर द्वार धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

