बक्सर
. प्रमंडल स्तर की आयोजित मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 क्विज प्रतियोगिता में जिला से 10 विद्यार्थी अपनी प्रतिभा के दम पर चयनित हो ऑफलाइन प्रतियोगिता में भाग लेंगे. ख्रेल प्रतियोगिता का आयोजन 16 अप्रैल 2025 को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजन निश्चित किया गया है. जिसमें प्रमंडल के 6 जिले अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. कुल 44 चयनित प्रतियोगी विद्यार्थियों में जिला से 10 विद्यार्थियों का चयन होना जिला के शैक्षणिक माहौल का उत्तम होना प्रतीत हो रहा है. चयनित प्रतियोगी विद्यार्थियों में जीबीओ वंशवार, ब्रह्मपुर से दो विद्यार्थी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय रामपुर केसठ से 6 विद्यार्थी और डीएवी पब्लिक स्कूल से दो विद्यार्थी का चयन हुआ है. अनुमंडल डुमरांव से कुल 8 और अनुमंडल बक्सर से कुल दो विद्यार्थी चयनित हुए हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा मोहम्मद शारिक अशरफ ने जिले का नाम अपनी मेहनत से आगे बढ़ाने के लिए चयनित प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रोत्साहित किया. बताते चलें कि इस क्विज ऑफलाइन खेल प्रतियोगिता में जिला पटना, नालंदा, भोजपुर, आरा, रोहतास और कैमूर से प्रतिभागी ऑनलाइन खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए सर्वश्रेष्ठ अंक के साथ खेल के द्वितीय चरण प्रमंडल स्तर पर भाग लेने के योग्य बने हैं. इसके विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुरक्षित करेंगे. संभाग प्रभारी डॉक्टर तेज बहादुर सिंह ने संबंधित विद्यालय प्रधानाध्यापक को इसकी सूचना और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. नोडल शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि ने विद्यार्थियों के मेहनत की प्रशंसा करते हुए जिले का नाम और आगे बढ़ाने की शुभकामना दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है