12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल ट्यूनिंग कार्यक्रम के तहत नचाप हाइस्कूल के विद्यार्थियों का ओझाबरांव में परिभ्रमण

कार्यक्रम की शुरुआत उच्च माध्यमिक विद्यालय ओझाबरांव के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार के नेतृत्व में नचाप विद्यालय से आये शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के फूलमाला और बुके से भव्य स्वागत के साथ हुई.

डुमरांव. राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूल ट्यूनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय नचाप, चौगाई के विद्यार्थियों ने उच्च माध्यमिक विद्यालय ओझाबरांव का शैक्षणिक परिभ्रमण किया। इस परिभ्रमण में कुल 50 विद्यार्थी शामिल हुए. परिभ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, पुस्तकालय, विधि-व्यवस्था एवं अन्य शैक्षणिक संसाधनों का अवलोकन कराया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उच्च माध्यमिक विद्यालय ओझाबरांव के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार के नेतृत्व में नचाप विद्यालय से आये शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के फूलमाला और बुके से भव्य स्वागत के साथ हुई. इसके बाद राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय नचाप के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह शिक्षक-नेतृत्वकर्ता मुक्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार यह कार्यक्रम पूरी तरह सुनियोजित ढंग से आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे परिभ्रमण कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं. इससे उन्हें अन्य विद्यालयों की सकारात्मक शैक्षणिक गतिविधियों को समझने और ग्रहण करने का अवसर मिलता है. परिभ्रमण कार्यक्रम में नचाप विद्यालय से संजय कुमार तिवारी, नरेंद्र राम, आशुतोष कुमार, मुसर्रत जहाँ, कपिलमुन्नी पासवान, वसीम अख्तर सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे. वहीं ओझाबरांव विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक चंदन कुमार के साथ शिक्षक गोविंद कुमार यादव, रमेश कुमार सिंह, शिवजी सिंह, धीरज कुमार, जितेंद्र कुमार, महेश कुमार, पवन किशोर, वीरबहादुर सिंह, दिव्या सिंह तथा लिपिक धीरज मिश्रा ने आगंतुकों का यथोचित स्वागत किया. प्रधानाध्यापक चंदन कुमार ने जानकारी दी कि आगामी कार्यक्रम के तहत आज उच्च माध्यमिक विद्यालय नचाप में हाइस्कूल खेवली के विद्यार्थी एवं शिक्षक परिभ्रमण पर पहुंचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel