बक्सर. डीएम डॉ0 विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में श्रम विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई. डीएम द्वारा श्रम संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई. श्रम संसाधन विभाग अपने कार्यक्रम के तहत जिले में कार्यरत बाल श्रमिकों को विमुक्त करने का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही जो प्रतिष्ठान अपने यहां बाल श्रमिक को रखते हैं उन प्रतिष्ठानों पर जांच दल के द्वारा छापेमारी करते हुए बाल श्रमिकों को विमुक्त कराते हुए प्रतिष्ठानों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिले के मजदूरों का जो निर्माण कार्य में लगे हुए हैं उनका निबंधन कराते हुए सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

