केसठ
. प्रखंड के केसठ गांव के मिठाईयां पुल स्थित काली मंदिर के समीप शनिवार की देर रात को खलिहान में आग लगने से पुआल जल कर राख हो गया. वही एक पेड़ भी झुलस गया.ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. केसठ गांव निवासी किसान राजेश पाल ने खलिहान में धान की दवनी कर मवेशियों के चारा के लिए पुआल रखें थे.जिसमें असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया. इस पर ग्रामीणों ने पहुंचकर आग को बुझाना शुरू किया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया. खलिहान में आग लगने से किसान राजेश पाल के चार बीघे का पुआल जलकर राख हो गया.इस दौरान गांव में अफरा तफरी मच गया. अब किसान के पास पशुओं के चारे की समस्या हो गई है. ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर मांग किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

