बक्सर
. रामनवमी को लेकर जिले में कुल 54 जगहों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, 24 जगहों पर सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. विधि व्यवस्था के मद्दनेजर पांच गश्ती दल व 12 सुरक्षिति पदाधिकारी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने इस बाबत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिशा -निर्देश देते हुए जारी निर्देश में कहा है कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर आवश्वस्त हो लें कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल समय से अपने-अपने स्थल पर पहुंच चुके है.रामनवमी के अवसर पर होने वाली भीड़ के मद्देनजर एंटी सोबाडेट जाँच एक दिन पहले पूर्ण कर ली जाय तथा वहां पर बल तैनात करने का निर्देश दिया गया.जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कोई भी जुलूस बिना लाइसेंस के नहीं निकाला जायेगा. जुलूस का स्कॉर्ट संबंधित थानाध्यक्ष सुनिश्चित करायेंगे. सम्पूर्ण जुलूस का वीडियोग्राफी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे. लाइसेंस जारी करते समय रूट पर विशेष ध्यान रखा जाए. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि दिये गये दायित्वों के अतिरिक्त अपने अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहकर जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करेंगे.सभी संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि जुलूस के दौरान गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति करते हुए संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे एवं स्वयं भ्रमणशील रहकर इसका पर्यवेक्षण करेंगे.पुलिस अधीक्षक द्वारा परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र बक्सर को निर्देश दिया गया कि ब्रज वाहन के साथ आधा दंगा पार्टी की प्रतिनियुक्ति बक्सर नगर थाना एवं आधा दंगा पार्टी डुमराँव थाना पर करेंगे, जो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डमराँव के अधीन करेंगे तथा प्राप्त निर्देश के आलोक में कार्य का संपादन करेगा. जिला अग्निशमन पदाधिकारी, बक्सर को निर्देशित किया गया कि मॉडल थाना बक्सर/डुमराँव थाना में अग्निशमन दल के साथ एक-एक अग्निशमन वाहन तैयार हालत में रखेंगे, जो संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे. ककार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर रामनवमी पर्व के अवसर पर सभी चिन्हित जुलूस मार्गों में लटकते एवं लूज तारों से संबंधित सूची प्राप्त कर पूर्व में उसकी मरम्मती कराना सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है