केसठ. प्रखंड के कतिकनार गांव में महादलित बस्ती में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने की . इस दौरान विभिन्न समस्याओं की जानकारी लेने के लिए चर्चा परिचर्चा की गई. महादलित बस्ती के लोगों से विभिन्न कर्मियों एवं समस्याओं की जानकारी ली गई.चर्चा परिचर्चा में बस्ती के लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा. बस्ती के लोगों ने राशन कार्ड, नल जल योजना,आंगनवाड़ी,कौशल विकास जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, मनरेगा कार्ड बनाने एवं आयुष्मान कार्ड को लेकर शिकायत की. वही बीडीओ ने बताया कि कुछ मामले को तुरंत निष्पादन किया गया . इसके अलावा लंबित मामले को भी निष्पादन किया जाएगा.वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश राम ने लोगों से नजदीक के विद्यालय में बच्चों का नामांकन कराने एवं सरकार के विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारियां दी.इस दौरान लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिया.मौके पर विकास मित्र विनोद कुमार, त्रिलोकी कुमार, रामजी प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है