केसठ
. प्रखंड में राजस्व महा अभियान कार्यक्रम के तहत विभाग के निर्देश के आलोक में विभिन्न पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर सारी तैयारियां पुरी कर ली गई है.वही तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है. अंचलाधिकारी अभिषेक गर्ग ने बताया कि इस अभियान को लेकर राजस्व पदाधिकारी निहारिका वत्स को प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा राजस्व कर्मचारियों को विभिन्न पंचायतों में लगाया गया है. शिविर में जमाबंदी में त्रुटि सुधार, जमाबंदी ऑनलाइन चढाने, नामांतरण दाखिल खारिज एवं बंटवारा दाखिल खारिज के लिए आवेदन लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि विशेष शिविर 15 सितंबर को पंचायत भवन रामपुर, 16 सितंबर को पंचायत भवन कतिकनार, 17 सितंबर को अंचल परिसर, 18 सितंबर को पंचायत भवन रामपुर, 19 सितंबर को पंचायत सरकार भवन केसठ तथा 20 सितंबर को अंचल परिसर में लगाया जाएगा .वहीं उन्होंने भूमि संबंधी समस्याओं को लेकर शिविर में आवेदन देने को लेकर लोगों से अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

