20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: क्रिकेट : एसपी की टीम ने जनप्रतिनिधियों को दी मात

Buxar News: यहां के ऐतिहासिक किला मैदान में खेल प्रतियोगिता के साथ ही 22 फरवरी से मनाये जा रहे बिहार पुलिस सप्ताह का समापन गुरुवार को हो गया

बक्सर

. यहां के ऐतिहासिक किला मैदान में खेल प्रतियोगिता के साथ ही 22 फरवरी से मनाये जा रहे बिहार पुलिस सप्ताह का समापन गुरुवार को हो गया. इससे पहले विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने प्रतिभागियों को पुलिस कप्तान शुभम आर्य के हाथों ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

और सात दिनों से चल रहे सप्ताह कार्यक्रम के विधिवत समापन की घोषणा की गई. पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन देर शाम समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया. जिसमें मुख्यालय डीएसपी पंकज सिंह, पुलिस लाइन डीएसपी विमल कुमार, साइबर डीएसपी रजिया सुल्ताना व प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा के अलावा एसडीपीओ तथा महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी समेत अन्य थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. क्रिकेट व वॉलीबाल का हुआ शानदार मुकाबला : किला मैदान में क्रिकेट व वॉलीबाल का आयोजन किया गया. किक्रेट में एसपी की टीम व जन प्रतिनिधि की टीम के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें एसपी की टीम ने छह विकेट से नगर परिषद की टीम को मात दे दिया. इसी तरह मुख्यालय डीएसपी बनाम पुलिस केन्द्र डीएसपी के बीच खेले गए वॉलीबाल में मुख्यालय डीएसपी की टीम 2-0 से विजेता बनी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नगर परिषद की जनप्रतिनिधि टीम के खिलाड़ी 09 विकेट गंवाकर निर्धारित 12 ओवर में कुल 78 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने पीच पर उतरी एसपी की टीम ने मात्र 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर ली. नशामुक्ति जागरूकता अभियान के प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार : पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के अलावा निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता व वाद-विवाद प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. अव्वल तीन प्रतिभागियों को ट्रॉफी तथा अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र से नवाजा गया. हावर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं में प्रभात फेरी में अदिति पटेल ने प्रथम तथा निबंध में शिवम् ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा रवि रंजन, श्रेया, अदिति, निकुंज, आंचल,आदर्श कुमार, मनीषा कुमारी ,प्राची, आमिर खान, शुभम, कान्हा राय व शुभ्रांशु आदि को सांत्वाना पुरस्कार मिला.आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक रोहित राजा, रजनीश ठाकुर, राहुल तिवारी व मनसा राय आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें