धनसोई. शराब बंदी वाले बिहार में हर रोज एक नया मामला सामने आ रहा हैं.अवैध शराब विक्रेता ने शराबियों को सुविधा के लिए घर को ही बार में तब्दील कर दिया.जिससे उसके यहां सुकून से पीने वाले शराब का लुफ्त उठा सकें.इसी तरह का एक मामला धनसोई थाना पुलिस ने क्षेत्र के खरहना गांव में एक घर को बार बना कर शराब पीने की सुविधा दी जा रही थी.पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली तो धंनसोई पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर 68 पीस ब्लू लाइम देशी शराब के साथ विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया .थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली था कि खरहना गांव में घर को बार बनाकर शराब परोसी जा रही है.खरहना निवासी मनोज राम के घर पर छापेमारी कर उसके घर से बोरी में रखे 68पीस ब्लू लाइम देशी शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है