बक्सर
. जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्रामपुर गांव में गुरुवार को एक 6 वर्षीय बालक को सांप ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक सूरज कुमार विश्रामपुर निवासी ललन चौहान का पुत्र था. बताया जाता है कि सूरज अपने घर से पढ़ने के लिए गांव के विद्यालय में गया था. उसी दौरान स्कूल के पास उसे सांप ने काट लिया. इसकी जानकारी होते ही उसके परिजन उसे झाड़-फूंक कराने लगे. इस बीच विष उसके पूरे शरीर में फैल गया और उसकी मौत हो गई. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

