25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: अहियापुर तिहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझायेगी एसआइटी

जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में शनिवार को हुए तिहरे हत्याकांड के बाद इलाके में जबरदस्त तनाव बना हुआ है. जिसे देखते हुए पुलिस बल कैंप कर रही है

बक्सर.

जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में शनिवार को हुए तिहरे हत्याकांड के बाद इलाके में जबरदस्त तनाव बना हुआ है. जिसे देखते हुए पुलिस बल कैंप कर रही है. एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस कप्तान शुभम आर्य से लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार समेत आसपास के कई थानों की पुलिस अहियापुर पहुंच गयी. शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी सत्यप्रकाश भी सदलबल मौके पर पहुंच गए और परिजनों से पूछताछ कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाए.

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डीआईजी द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है, ताकि इस कांड का निष्पक्ष जांच हो सके. इसकी जानकारी देते हुए डीआईजी ने कहा कि पुलिस कप्तान शुभम आर्य के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमें बक्सर व रोहतास के पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गई है. एसआईटी में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार व एसडीपीओ अफाक अहमद अंसारी के अलावा राजपुर थानाध्यक्ष, धनसोईं थानाध्यक्ष, इटाढ़ी थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष तथा रोहतास एसडीपीओ-2 एवं कोचस थानाध्यक्ष के अलवा अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. डीआईजी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी को सख्त निर्देश दिया गया है. जिसके आलोक में उनके संभावित ठिकानों को चिन्हित कर पुलिस छापेमारी कर रही है.

लापरवाही के कारण नपे चौकीदारडीआईजी ने बताया कि उक्त क्षेत्र के चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. प्रथम द्रष्टया उनकी लापरवाही स्पष्ट उजागर हुई है. क्योंकि घटना की सूचना देने में उन्होंने कोताही बरता. जाहिर है कि गांव की गतिविधियों पर नजर रखने की जवाबदेही चौकीदार पर होती है, लेकिन चौकीदार द्वारा सूचना नहीं दी गई. जिसे कर्तव्य के प्रति कोताही मानते हुए उनपर गाज गिराई गई है.

थानाध्यक्ष पर भी लटकी कार्रवाई की तलवारबताया जाता है कि एक दिन पूर्व शुक्रवार को उक्त जमीन पर बालू रखने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. हालांकि कहासुनी के दौरान बीचबचाव से उस समय मामला थम गया. जिसे पुलिस भी गंभीरता से नहीं ली और शनिवार की सुबह एक पक्ष के लोगों द्वारा ताबड़तोड़ गोलीबारी कर तीन लोगों को मौत की नींद सुला दी गई. इसकी पुष्टि करते हुएडीआईजी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच एक दिन पूर्व विवाद होने की बात सामने आई है. लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिसिया लापरवाही की जांच शुरू कर दी गई है. दोषी पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई तय है.

हथियारों के लाइसेंस होंगे निरस्तडीआईजी ने कहा कि पुलिस हत्यारोपितों के नाम से जारी हथियारों को जब्त कर लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश करेगी. हालांकि अभी तक हथियार बरामद नहीं हुए हैं. हथियारों की बरामदगी के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है. यह पुलिस की प्राथमिकता में है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हत्यारोपितों द्वारा अतिक्रमित सरकारी जमीन की पहचान की कवायद शुरू कर दी गई है. इसकी जिम्मेवारी राजपुर अंचलाधिकारी को सौंपी गई है. अतिक्रमित जमीन को उनके कब्जे से जल्द मुक्त कराया जाएगा.

प्राथमिकी के बाद गिरफ्तारी को छापेमारी तेजपुलिस कप्तान शुभम आर्य ने बताया कि तिहरे हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मृतकों के परिजन के बयान पर 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है. जिनमें जिला परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष के पति मनोज यादव तथा उनके भाई पूर्व जिप सदस्य संतोष यादव समेत अन्य शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया गया है. उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

पुरानी रंजिश ने लिया नरसंहार का रूपडीआईजी ने कहा कि अभी तक की जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच राजनीतिक वर्चस्व को लेकर पहले से रंजिश चल रही थी. गत पंचायत चुनाव में दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा संभाल रहे थे. जिसकी खुन्नस धीरे-धीरे बढ़ती गई. गांव स्थित सरकारी भवन पर हत्यारोपितों की कब्जा व सरकारी जमीन अतिक्रमण को लेकर भी तनातनी थी. इसी बीच गिट्टी-बालू रखने को लेकर मामला तूल पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel