40.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 मई से सिकटौना बिजली आपूर्ति ठप, कार्यपालक अभियंता को नहीं है जानकारी

11 मई से इटाढ़ी प्रखंड के सिकटौना जहानपुर के तकरीबन 140 घरों में बिजली की आपूर्ति ठप है. जिसे चालू कराने के लिए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया है.

बक्सर.

11 मई से इटाढ़ी प्रखंड के सिकटौना जहानपुर के तकरीबन 140 घरों में बिजली की आपूर्ति ठप है. जिसे चालू कराने के लिए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया है. जिसकी प्रतिलिपि राजपुर विधायक विश्वनाथ राम को भी दिया गया है. मगर इस बारे में कार्यपालक अभियंता तेजप्रताप सिंह को कोई जानकारी नहीं है. पूछने पर कहते हैं कि मुझे कोई आवेदन नहीं मिला है. जबकि इस बाबत राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने कार्यपालक अभियंता से उनके मोबाइल पर बात कर ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा. राजपुर विधायक ने कहा कि कार्यपालक अभियंता से कहा कि सिकटौना के ग्रामीण जनता को बिजली-पानी नहीं मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उसका निदान करने को कहा गया है. जबकि कार्यपालक अभियंता प्रभात खबर के संवाददाता से झूठ बोले कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. वहीं इटाढ़ी थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने कहा कि यह बिजली से जुड़ा मामला है. 11 केवी का तार किसी के छत के ऊपर से गुजर रहा था. जिसे एंगल लगाकर टेढ़ा कर दिया गया है. यदि बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या का समाधान करें तो पुलिस उनके साथ रहेगी. इधर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को जो आवेदन दिया है, उसमें कहा गया है कि सिकटौना जहानपुर की जनता गत पांच दिनों से 11 केवी का बिजली का तार भरत गौंड, पिता गोखुली गोंड व रविंद्र पिता रामअवधेश राजक के द्वारा तोड़ दिया गया है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कनीय अभियंता को दी. कनीय अभियंता तोड़े गये तार की मरम्मत कराने जब मौके पर पहुंचे बिजली मिस्त्री को गाली-गलौज देकर भगा दिये गया. इस बाबत कनीय अभियंता ने संबंधित थाना में लिखित आवेदन दिया है. वहीं ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कार्यपालक अभियंता को दी है. जिसमें कहा गया है कि पांच दिनों से 140 घरों एवं कृषि संबंधित बिजली बाधित है. जिसे चालू कराया जाये. बिजली गुल रहने के कारण ग्रामीण न तो दिन में और न ही रात में सो पा रहे हैं. पानी को लेकर भी हाहाकार मचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें