8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये साल में चौसावासियों का ओवरब्रिज का सपना होगा साकार

पिछले सात सालों से बन रहे चौसा में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण इस साल भी पुरा नहीं हो सका.

चौसा. पिछले सात सालों से बन रहे चौसा में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण इस साल भी पुरा नहीं हो सका. तकरीबन चार करोड़ की लागत से कोचस-चौसा-बक्सर हाइवे पर चौसा रेलवे स्टेशन की पश्चिम रेलवे क्राॅसिंग पर बन रहे रेलवे ओवरब्रीज का निर्माण रेलवे और राज्य सरकार द्वारा बनाया जाना था. रेलवे ने दो खंभे समेत ब्रीज का निर्माण का कार्य चार साल पहले ही पुरा कर लिया. परंतु बिहार सरकार के जिम्मे वाले एप्रोच समेत अन्य निर्माण कार्य इस साल से जोरों पर है. जिससे 2025 में भी चौसा वासियों को ओवरब्रीज पर चलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया. दानापुर रेलमंडल स्थित चौसा रेलवे स्टेशन से पश्चिम चौसा-बक्सर स्टेट हाईवे पर स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज का निर्माण कार्य छह साल बाद भी अधूरा रहने से लोगों को सड़क मार्ग से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. और ट्रेनों आने-जाने से क्राॅसिंग बंद रहने के चलते यहां पर दोनों तरफ वाहनों व राहगिरों को जाम की समस्या से झेलनी पड़ रही है. चौसा के रास्ते मोहनियां होते वाराणसी व बक्सर-कोचस होते हुए सासाराम एनएच-वन पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों व यात्रियों को इस रेलवे गुमटी के पास आने पर जाम में फंस जाने के कारण काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. बतादें की जिले का व्यस्तम चौसा-बक्सर-कोचस स्टेट हाइवे पर चौसा पश्चिमी रेलवे क्राॅसिंग पर बन रहे उक्त ओवरब्रिज का निर्माण कार्य सात वर्ष पहले शुरु किया गया था. जो आज भी अधूरा ही है. रेलवे व बिहार सरकार के संबंधित विभाग के संयुक्त प्रयास से बनाए जाने वाले इस ओवरब्रिज का शुरुआती कार्य रेलवे द्वारा दो खंभे समेत ब्रीज का कार्य पूर्ण करा दिया गया है. अधूरे पड़े ओवरब्रिज की वजह से ट्रेनों के आवागमन पर गुमटी के बंद किए जाने पर सड़क मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को अभी भी परेशानी से जूझना पड़ रहा है. रेलवे क्राॅसिंग बंद होने के बाद खुलने पर यहां रोजाना लगने वाले भीषण सड़क जाम से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. ट्रेनों के आने के समय गुमटी बंद होते ही सड़क मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें दोनों तरफ लग जती है. इस जाम की स्थिति पैदा हो जाती है व लोगों को कड़ी धूप में परिवार व बच्चों के साथ फजीहत उठानी पड़ती है. चौसावासी नए साल में उक्त ओवरब्रिज का कार्य पूरा होने की उम्मीद संजोये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel