डुमरांव
. कला संस्कृति व युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में डुमरांव स्थित राज हाइस्कूल में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. प्रभारी जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि उस्ताद बिस्मिल्ला खां का जन्म डुमरांव में हुआ था. वे भारत के प्रख्यात शहनाई वादक थे. उन्होंने अपने पूरे जीवन को संगीत के प्रति समर्पित किया. उन्होंने बनारस घराने की शैली में शहनाई वादन को नयी ऊंचाई दी. उन्हें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त है व वर्ष 2001 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया. प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 15 फरवरी को बक्सर जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा के दौरान डुमरांव में भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की गयी थी.जिसकी स्वीकृति रिकॉर्ड समय में प्राप्त हुई. संगीत महाविद्यालय के लिए कुल 1452.15 लाख (चौदह करोड बावन लाख पन्द्रह हजार) रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. बिहार राज्य में संगीत के क्षेत्र में यह प्रथम महाविद्यालय की स्थापना होगी, जिससे बिहार व अन्य राज्यों के युवाओं को सुनहरा अवसर मिलेगा. कहा कि डुमरांव में घराना की विरासत अभी भी बरकरार है. आने वाले दिनों में इसकी ख्याति पूरे देश में और फैलेगी. उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव में विभिन्न कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गयी. स्थानीय कलाकार सुमन कुमारी व समूह द्वारा स्वागत गीत, ओमकार दूबे द्वारा गजल गायन, कुमारी ज्योति, सुमन कुमारी, शौर्य कुमार, विनय मिश्रा, शिवपूर्णा मिश्रा, ऐश्वर्या मिश्रा, ब्रजेश कुमार चौबे, रंजीत कुमार, अमित कुमार द्वारा एकल गायन, रितम व रूपम दूबे, ड्यूट डांस, कुसुम कुमारी, नैना कुमारी, रितम द्वारा एकल डाँस, प्रकाश व समूह द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया आज बिहार दिवस मनाया जायेगा. जिसमें अनुमंडल स्तर पर क्विज प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, गंगा आरती आदि का आयोजन किया जाएगा. साथ ही नगर भवन बक्सर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है