बक्सर. औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 922 स्थित टोल प्लाजा के समीप सोमवार की शाम संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव की पहचान कराने में जुट गई. युवक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले. शव की तलाशी के दौरान मृतक के कपड़े की जेब से एक मोबाइल नंबर लिखा कागज का टुकड़ा मिला. उक्त नंबर पर संपर्क किया गया तो जानकारी मिली कि मृतक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शिवपुर गांव निवासी राजू गोंड़ है. पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया. हालांकि परिजनों द्वारा आवेदन नहीं मिलने के कारण पुलिस प्राथमिकी के लिए इंतजार कर रही है. पुलिस द्वारा पूछताछ में उसके परिजनों द्वारा अभी तक कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है