सिमरी
. बक्सर कोईलवर तटबंध पर गंगौली गांव के समीप दखल/अतिक्रमण को लेकर रविवार को एसडीओ राकेश कुमार व सीओ भगवतीशंकर पाण्डेय ने गंगौली पहुंच कर स्थल का भौतिक रूप से जांच की. ग्रामीणों का शिकायत है कि बक्सर कोईलवर तटबंध का जमीन अतिक्रमण कर ली गयी है. हालांकि सूत्रों का कहना है की उक्त जमीन पर सक्षम प्राधिकार के आदेश पर निर्माण कराया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है की उक्त जमीन सरकारी है,जिसे अतिक्रमित किया जा रहा है. इस मामला को लेकर ग्रामीण जिला लोक शिकायत निवारण मे शिकायत दर्ज करायी है. इस मामला को लेकर ग्रामीण जिला लोक शिकायत निवारण मे शिकायत दर्ज करायी है.ग्रामीणों के शिकायत पर एसडीओ द्वारा स्थल की भौतिक निरीक्षण किया गया. एसडीओ राकेश कुमार ने बताया की पक्षकारों से कागजात की मांग की गई है. दस्तावेज व नक्शा जांच के उपरांत न्यायोचित निर्णय लिया जाएगा.मामला सक्षम न्यायालय मे विचाराधीन है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है