नावानगर. सोनवर्षा गांव में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस के साथ नामजद लोगों द्वारा धक्का मुक्की किया गया. जिसे लेकर पुलिस ने स्थानीय गांव के संतोष तुरहा व अनिल तुरहा पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने तथा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एलआर डी सी द्वारा पारित आदेश के आलोक में अतिक्रमण हटाने गई सीओ तथा पुलिस बल के साथ दोनों आरोपियों ने विरोध कर धक्का – मुक्की किया. जिसको लेकर दोनों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

