सिमरी
. अपनी मांगों के समर्थन में स्वच्छता पर्यवेक्षक और सफाई कर्मी अनिश्चित हड़ताल पर हैं. बुधवार से शुरू सफाई कर्मियों का यह हड़ताल गुरूवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. लोहिया स्वच्छ बिहार प्रदेश कोर कमेटी के आह्वान पर शुरू अनिश्चितकालीन हड़ताल कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वच्छता प्रर्यवेक्षक और सफाई कर्मी शामिल हैं. इससे गांवों की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार राम ने कहा कि सरकार हमें न्यूनतम मजदूरी देने के साथ 60 साल के लिए स्थायी सेवा दें. अगर, हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो पूरे बिहार के सफाई कर्मी व पर्यवेक्षक सरकार के विरूद्ध जाने का काम करेंगे. वहीं, स्वच्छता पर्यवेक्षक राज दूबे ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पूरे बिहार में लगभग डेढ़ लाख सफाई कर्मी हैं, जो दलित समाज से आते हैं. सरकार हमारे उत्थान के लिए विचार करे तथा सभी सफाई कर्मियों को न्यूनतम मानदेय प्रतिमाह 15 हजार से 20 हजार रुपये तथा सेवा 60 साल तक करें, नहीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल का यह कार्यक्रम मांगे पूरी नहीं होने तक आगे भी जारी रहेगा.धरना-प्रदर्शन मे उमाशंकर राम, राजु कुमार राम, संजय चौधरी, रामभजन चौहान, रोजन हुसैन सहित अन्य स्वच्छता कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

