10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: 13 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल करेंगे स्वच्छता प्रखंड समन्वयक

13 सूत्री मांगों को लेकर 07 अप्रैल को एक दिवसीय धरना पटना में देंगे तथा 08 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

बक्सर

. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान संविदा कर्मी संघ के सदस्य अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर 07 अप्रैल को एक दिवसीय धरना पटना में देंगे तथा 08 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. सदर स्वच्छता प्रखंड समन्वयक राजीव रंजन ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान संविदा कर्मी संघ के शिष्टमंडल से दो बार वार्ता कर स्पष्ट आश्वासन के बावजूद विभाग द्वारा मांगों की पूर्ति नहीं किए जाने के विरोध अपने प्रदेश संघ के आवाहन पर 13 सूत्री मांगों को लेकर पूर्व में जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए समेत संबंधित सभी अधिकारियों को पत्र भेजकर धरना को लेकर सूचित कर दिया गया है.13 सूत्री मांगों में मानदेय पुनरीक्षण, सेवाकाल बिना शर्त 60 वर्ष तक, एक्सपीरियेंस इसेंटिव, निकटतम जिला में पदस्थापन, वित्तीय अधिकार समेत विभागीय कार्य के अलावा अन्य कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति पर रोक लगाने समेत अन्य मांग शामिल है.

प्रखंड समन्वयकों की अगर हड़ताल हुई तो जिले में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत होने वाले कार्यों पर ब्रेक लग सकता है.प्रखंड समन्वयक आलोक कुमार ने बताया कि राज्य संघ के आह्वान पर बक्सर जिला संघ के द्वारा भी जिलाधिकारी व डीडीसी समेत संबंधित विभाग के अधिकारियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल से संबंधित ज्ञापन सौंपा दिया गया है. एक दिवसीय घरना पटना गर्दनीबाग में पूरे बिहार के प्रखंड समन्वय घरना देगे. उसके बाद अपने – अपने जिले में अनिश्चितकाल हड़ताल में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel