बक्सर. गंगा दशहरा स्नान को लेकर गुरुवार को होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष यातायात व्यवस्था बहाल करेगी. पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार सिंह के आदेश के मुताबिक शहर के कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसके तहत छह प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग की गयी है. इनमें ज्योति प्रकाश चौक, आइटीआइ मोड़, नाथ बाबा मंदिर रोड, पुराना सदर अस्पताल, हनुमान फाटक व सिंडिकेट चौक शामिल हैं. वहीं शहर में गुरुवार की सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का आवागन वर्जित रहेगा. ट्रैफिक रूट प्लान : जारी ट्रैफिक रूट प्लान के अनुसार गोलंबर से बाइपास रोड होते ज्योतिप्रकाश चौक व आइटीआइ रोड के रास्ते नई बाजार मठिया मोड़ होते दानी कुटिया तक चार पहिया वाहन का आवागमन होगा. इसके अलावा गोलंबर से बाइपास रोड होते स्टेशन रोड के रास्ते अंबेडकर चौक से बक्सर स्टेशन अथवा इटाढ़ी रेलवे क्राॅसिंग तक चार पहिया वाहन गुजरेंगे. इ-रिक्शा और ऑटो रिक्शा का परिचालन गोलंबर से रेलवे स्टेशन, ज्योति चौक से आइटीआइ मैदान रोड होते नाथ बाबा रोड व टाउन थाना की ओर होगा. रघुनाथपुर स्टेशन के विकास के लिए दिल्ली में रेल अधिकारियों से मिला प्रतिनिधि मंडल ब्रह्मपुर. रघुनाथपुर स्टेशन के चौमुखी विकास तथा श्रमजीवी व जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर रघुनाथपुर रेल यात्री कल्याण समिति का तीन सदस्यीय शिष्टमंडल प्रतिनिधिमंडल बुधवार को रेल भवन में मंत्रालय के वरीय अधिकारी इओ आनंद से मिल कर अपनी लंबित मांगों से संबंधित ज्ञापन सौपा. उन्होंने रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्यों को बहुत जल्द मांग पूरी होने का आश्वासन दिया. समिति के मंडल संयोजक नागेंद्र मोहन सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड के द्वारा मगध एक्सप्रेस व श्रमजीवी एक्सप्रेस का रघुनाथपुर में ठहराव सम्बंधित पत्र भेजा गया था, लेकिन एकमात्र मगध एक्सप्रेस का ठहराव रघुनाथपुर में कर दिया गया. श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव संबंधी पत्र अभी भी कार्यालय में ही पड़ा हुआ है. इस संबंध में भी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी से बात हुई है. इसके बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि रघुनाथपुर में बहुत जल्द श्रमजीवी एक्सप्रेस का भी ठहराव हो जायेगा. उन्होंने बताया कि अन्य विषयों को लेकर अगले दो दिनों में रेलवे बोर्ड के वरीय अधिकारियों से वार्ता की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में रघुनाथपुर रेल यात्री कल्याण समिति के संयोजक नागेन्द्र मोहन सिंह के साथ निर्मल कुमार केशरी व संदीप कुमार राय शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है