8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : रघुनाथपुर आरओबी के निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे से हादसे का खतरा

buxar news : सड़क पर खोदे गये गड्ढे की नहीं की गयी है बैरिकेडिंग

buxar news : ब्रह्मपुर. रघुनाथपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का कार्य इन दिनों स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए जानलेवा बना हुआ है. निर्माण कार्य के नाम पर सड़क के बीचों-बीच खोदे गये गहरे गड्ढे बिना किसी बैरिकेडिंग के खुले छोड़ दिये गये हैं, जो न केवल यातायात में बाधा डाल रहे हैं, बल्कि आये दिन हादसों के कारण भी बन रहे हैं.

गड्ढे के आसपास नहीं लगाये गये हैं सांकेतिक चिह्न

नियमों के अनुसार, किसी भी सार्वजनिक स्थल पर निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य है. परंतु, रघुनाथपुर में कार्यदायी संस्था द्वारा इन नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. सड़क के बीचों-बीच कई फुट गहरे गड्ढे खोद दिये गये हैं. रात के समय यहां स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. धूल के गुबार और रिफ्लेक्टर न होने के कारण वाहन चालकों को गड्ढे दिखायी नहीं देते, जिससे गाड़ियां अनियंत्रित होकर इनमें गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है. गड्ढों के चारों ओर न तो लोहे की जाली लगायी गयी है और न ही चेतावनी वाले साइन बोर्ड.

चोटिल हो रहे राहगीर, आक्रोश में जनता

स्थानीय ग्रामीणों और नियमित राहगीरों में इस स्थिति को लेकर भारी आक्रोश है. व्यस्त मार्ग होने के कारण यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में दोपहिया और चारपहिया वाहन गुजरते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में कई बाइक सवार इन गड्ढों में गिरने से बाल-बाल बचे हैं. लोगों का कहना है कि क्या प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी या जानमाल के नुकसान का इंतजार कर रहा है.

प्रशासनिक उदासीनता पर उठे सवाल

हैरानी का विषय यह है कि मुख्य मार्ग पर इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद संबंधित विभागीय अधिकारी और जिला प्रशासन मौन साधे हुए हैं. निर्माण एजेंसी की मनमानी पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है. रघुनाथपुर के मुखिया अनिल पासवान ने निर्माण स्थल की तत्काल प्रभाव से मजबूत बैरिकेडिंग करने, रात के समय दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त लाइटिंग और रेड रिफ्लेक्टर लगाये जाने सहित सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाली कार्यदायी संस्था के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इन गड्ढों को सुरक्षित नहीं किया गया, तो रघुनाथपुर का यह आरओबी निर्माण स्थल किसी बड़े हादसे का केंद्र बन सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel