बक्सर
. जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई. बक्सर जिला का धान अधिप्राप्ति का कुल लक्ष्य 153799 एमटी है. लक्ष्य के विरुद्ध अब तक कुल 83923.517 एमटी की खरीदारी हुई है, जो लक्ष्य का 54.56 प्रतिशत है. जिसका समतुल्य सीएमआर 56,950.49 एमटी(1983 लॉट) होता है. अब तक पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा कुल 30756.492 एमटी (1061 लॉट) सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम बक्सर को किया गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बक्सर को निदेश दिया गया कि अवशेष बचे सीएमआर की कार्य योजना 9 अप्रैल 2025 से 30 मई 25 तक बनाकर शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति करवाना सुनिश्चित करेंगे. अधिक दिन से लंबित एसटीआर रखने वाले मिलर और पैक्स पर कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे. गेहूं अधिप्राप्ति हेतु बक्सर जिलांतर्गत कुल चयनित 133 समितियों में से 4 समिति के द्वारा अभी तक 7.6 एमटी गेहूं अधिप्राप्ति की गई है. जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बक्सर को निदेश दिया गया कि सभी प्रखंड में जाकर पैक्स अध्यक्ष के साथ बैठक कर गेहूं अधिप्राप्ति में तेजी लाना सुनिश्चित करवाएंगे. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बक्सर, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है