कृष्णाब्रह्म
. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत अरक गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. सेना से रिटायर एक फौजी जवान ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात घरेलू विवाद के चलते आरोपी ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेत डाला और मौके से फरार हो गया. घटना अरक गांव के पश्चिम टोला की है, जहां 55 वर्षीय उर्मिला देवी की हत्या उसके पति कपिल मुनि सिंह ने कर दी. गुरुवार की सुबह जब स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली, तो गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी. साथ ही एफएसएल की टीम को भी बक्सर से बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से खून के नमूने आदि साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी कपिल मुनि सिंह को बक्सर से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस उस हथियार की तलाश में जुटी है, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था. हालांकि समाचार लिखे जाने तक हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं हो पाया था. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है. गांव के मुखिया प्रतिनिधि तुफानी सिंह ने कहा कि रिटायर फौजी आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इसके पूर्व मृत महिला को न्याय दिलाने के लिए पंचायत स्तर पर स्थानीय प्रतिनिधि और गांव के लोग पहल करते हुए विवाद सुलझाने का प्रयास किए थे. मगर आरोपी पंचायत के फैसले को भी मानने को तैयार नहीं था. मृतका कको तीन पूत्र और दो पुत्रियां है. दोनों पुत्रियां की शादी हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है