डुमरांव
. डुमरांव के भाकपा-माले विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने शहर की अत्यंत जर्जर मुख्य सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. वर्षों से गड्ढों और सड़क पर पानी गिरने से कीचड़ से जूझ रही इस सड़क से जनता को भारी कष्ट था. शुक्रवार को विधायक ने निर्माण कार्य का भौतिक निरीक्षण करते हुए जनता से कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखने की अपील की. इस कार्य से प्रभावित नागरिकों में खुशी की लहर है. डुमरांव विधायक ने कहा कि इस सड़क की मरम्मत कार्य हमारी प्राथमिकता में था. आठ बार इसका टेंडर कैंसल होने से सड़क निर्माण में देर हुआ. विधानसभा में लगातार आवाज उठाने, अधिकारियों पर दबाव बनाने और जन आंदोलनों के जरिए उन्होंने सरकार को कार्य शुरू करने के लिए मजबूर किया. उनके प्रयासों से बजट स्वीकृत हुआ और निर्माण कार्य शुरू हो पाया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने ठेकेदारों को समयबद्ध कार्य का निर्देश दिया और कहा, “यह सड़क शहर की जीवनरेखा है. जनता का हक है कि यह मजबूत बने. ”स्थानीय निवासियों में सड़क कार्य के प्रति उत्साह है. शहर के व्यापारियों ने कहा, “यह सड़क बनने से व्यापार बढ़ेगा और आम जन को काफी राहत मिलेगी. ” विधायक ने जनता से आग्रह किया कि “आप कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखें. कोई कमी दिखे तो मुझे सूचित करें. “
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

