बक्सर
. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुसार अर्थशास्त्र के प्राध्यापक रंजीत कुमार राणा को शिव प्रसाद संस्कृत डिग्री कॉलेज का नया प्राचार्य नियुक्त किया गया. रंजीत कुमार राणा उक्त महाविद्यालय एवं रामाधीन भास्करोदय संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व बर्सर रह चुके हैं. वे वर्तमान में विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र संकाय के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय की सीनेट एवं कई अन्य महत्त्वपूर्ण समितियों के सदस्य भी हैं.विश्वविद्यालय के उक्त आदेश के अनुपालन में रंजीत राणा ने गुरुवार को प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया. उन्हें कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ उमाकांत शुक्ल ने पदभार ग्रहण करवाया. प्राचार्य पदभार ग्रहण करने के पश्चात आयोजित समारोह में उनका स्वागत किया गया एवं सभी प्राध्यापकों ने उनके स्वागत में संभाषण किया. इसी अवसर पर कॉलेज में अंग्रेजी के नए सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार ने भी अपना योगदान दिया.अपने वक्तव्य में नवीन प्राचार्य ने कहा कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रदत्त विविध निर्देशों के अनुरूप कॉलेज का संचालन करते हुए हम सभी शिक्षक साथ मिलकर अपने महाविद्यालय को एक नई अकादमिक ऊंचाई तक ले जायेंगे. श्री राणा के स्वागत समारोह में डॉ आनंद कुमार शुक्ल, डॉ चंद्रेश उपाध्याय, डॉ नीरज त्रिवेदी, डॉ उमाकांत शुक्ल, डॉ अभ्युदय कांत झा, डॉ देवेंद्र यादव, डॉ अनिल कुमार शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

