बक्सर
. यहां के ऐतिहासिक किला मैदान में होने वाले विजयादशमी महोत्सव को लेकर रामलीला मंच सज-धजकर तैयार हो गया है. इसे अंतिम रूप देने के लिए शनिवार की देर रात तक कारिंदा व्यस्त रहे. महोत्सव का उद्घाटन रविवार की शाम की जाएगी. इसके तहत दिन में श्रीकृष्ण लीला एवं रात में श्रीराम लीला का मंचन किया जायेगा. 22 दिवसीय महोत्सव का समापन 5 अक्टूबर को प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक लीला के साथ किया जायेगा. महोत्सव का उद्घाटन बसांव पीठ के पीठाधीश्वर श्री अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज एवं नई बाजार स्थित श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्राम के महंत श्री राजाराम शरण दास जी के कर कमलों व आशीर्वचन द्वारा संयुक्त रुप से होगा. समिति के सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा ने बताया कि महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 22 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में वृंदावन की प्रसिद्ध लीला संस्थान श्री राधा माधव रासलीला एवं रामलीला मंडल के स्वामी श्री सुरेश उपाध्याय ””””व्यास जी”””” के निर्देशन में मंचन होगा. उन्होंने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं जिला के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन बातौर मुख्य अतिथि तथा भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि संध्या 7 बजे गणेश पूजन और शिव-पार्वती विवाह लीला से महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा. इसके बाद 15 सितम्बर को दिन में श्रीकृष्ण जन्म लीला और रात में नारद मोह लीला का मंचन होगा. 16 सितंबर को नंद महोत्सव, पूतना वध और रात्रि में रावण अत्याचार लीला, 21 को सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ लीला, 24 को राम वनवास और केवट प्रसंग, 25 को चित्रकूट में भरत मिलन प्रसंग लीला, 26 को सूर्पनखा नासिका भंग, 27 को सीताहरण तथा 28 को सुग्रीव मित्रता व वाली वध लीला का मंचन होगा.वहीं 29 सितम्बर को लंका दहन, 30 सितंबर को विभिषण शरणागति व सेतु बांध स्थापना, 01 अक्टूबर को लक्ष्मण शक्ति व कुंभकर्ण वध तथा 02 अक्टूबर को 2 बजे दिन से किला मैदान में रावण वध का मंचन एवं कलात्मक आतिशबाजी के साथ रावण और मेघनाथ के विशालकाय पुतले का दहन होगा.03 अक्टूबर को राजा हरिश्चन्द्र नाटक, 04 अक्टूबर को नगर के जमुना चौक पर भरत मिलाप एवं 05 अक्टूबर को विजयादशमी महोत्सव के अंतिम कार्यक्रम के रूप में नगर के श्री चन्द्र मंदिर पर भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक का कार्यक्रम होगा.|
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

