9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: राजपूत समाज ने शहर में निकाला आक्रोश मार्च

राजपूत समाज ने गोलंबर से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक आक्रोश मार्च निकाला

बक्सर

. राणा सांगा के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के द्वारा किए जाने के विरोध में मंगलवार को राजपूत समाज ने गोलंबर से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च का नेतृत्व जोगेंद्र सिंह एवं संचालन कृष्णा सिंह ने की. आक्रोश मार्च के माध्यम से राजपूत समाज ने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को दो सूत्री मांग पत्र बक्सर जिला पदाधिकारी के माध्यम से सौंपा.

वक्ताओं ने कहा कि संसद में बैठ कर महापुरुषों पर अमर्यादित बयान देना देश के लिए शर्म की बात है. जिसे राजपूत समाज कतई बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है. इस तरह का अमर्यादित बयान देकर वे राजपूत समाज को भड़काना चाहते हैं तथा देश की शांति व्यवस्था को समाप्त करना चाहते हैं. पूर्व में भी कई नेताओं द्वारा राजपूत समाज पर कीचड़ उछालने का काम किया जा चुका है. जिसमें भाजपा नेता पुरुषोत्तम रुपाला, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रमुख रूप से शामिल है. मगर वैसे नेताओं पर प्रशासन या सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करना ऐसे लोगों की मानसिकता को बढ़ावा दे रहा है. ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोगों का बयान कोई साजिश के तहत दिया जा रहा है. जोगिंदर सिंह ने बिहार की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करने के लिए उनकी सदस्यता तक समाप्त कर दिया गया था. उन्हें अपनी सदस्यता बहाल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ा. यही नहीं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा टिप्पणी करने पर सदन की कार्रवाई बंद कर दी जाती है. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन की राज्य सभा की सदस्यता समाप्त करने व किसी भी महापुरुष पर अर्मायादित बयान और टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर कठोरता कार्रवाई करने की मांग की. आक्रोश मार्च में डॉ एके सिंह, अमरेंद्र राजेश, संजय सिंह मझरिया, अनिल सिंह मुखिया, इंदल सिंह मुखिया, इंद्रजीत बहादुर सिंह, बंसी सिंह, पुनीत सिंह, पिंटू दहिवर, राघवेंद्र उज्जैन, विकास सिंह, राहुल सिंह, प्रतिभा सिंह ,ओम प्रकाश सिंह, तेज प्रताप सिंह, सुधीर सिंह, संजय सिंह राजनेता, कृष्णानंद सिंह, विमलेश सिंह, मनोज सिंह, मृत्युंजय सिंह, सुनील सिंह समेत काफी संख्या में राजपूत समाज के लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel