24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: नावानगर में हुई दौड़ प्रतियोगिता

स्थानीय गांव के प्लस टू विद्यालय के खेल मैदान में नावानगर फिजिकल एकेडमी द्वारा बिहार पुलिस होमगार्ड की तैयारी कर रहे लड़के लड़कियों का प्री टेस्ट दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

नावानगर

. स्थानीय गांव के प्लस टू विद्यालय के खेल मैदान में नावानगर फिजिकल एकेडमी द्वारा बिहार पुलिस होमगार्ड की तैयारी कर रहे लड़के लड़कियों का प्री टेस्ट दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित प्रतियोगिता में लड़कों का 1600 मीटर का दौड़ व लड़कियों का 800 मीटर का दौड़, लॉन्ग जंप, हाइ जंप एवं गोला फेंक का जांच परीक्षा लिया गया।प्रतियोगिता में 165 लड़के व 70 लड़कियों ने प्रतिभाग किया. इससे पूर्व आयोजित प्रतियोगिता में लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता का उद्धघाटन पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप यादव,शारदा यादव, नावानगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मुन्ना यादव ने संयुक्त रूप से किया. इसकी जानकारी देते नावानगर फिजिकल एकेडमी के डायरेक्टर बीरेंद प्रसाद ने बताया कि प्री टेस्ट दौड़ प्रतियोगिता में लड़कों में प्रथम स्थान विशाल कुमार, द्वितीय स्थान अभिषेक कुमार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विनय कुमार गुप्ता ने 15 अंक प्राप्त किया एवं लड़कियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर पिंकी कुमारी, द्वितीय पूनम कुमारी तथा तृतीय स्थान नीलम कुमारी ने 15 अंक प्राप्त किया. सभी विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया.साथ ही लड़कों के ग्रुप में 11 अंक लाने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया. मौके पर कोच बीरेंद्र प्रसाद, अविनाश कुमार, लुलु ऋषभ,राजू यादव, पीयूष कुमार, अवनीत कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel