बक्सर. जिले में रवि फसल की खेती कुल दस लाख 88 हजार 842 हेक्टेयर में किया जायेगा. जिसके लिए कृषि विभाग ने ऑनलाइन आवेदन विभाग के वेबसाइट पर मांगा है. यह क्षेत्रफल पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है. रवि फसल मुख्यत अक्तूबर से मार्च के बीच बोई जाती है और इसकी प्रमुख फसलों में गेहूं, चना, मसूर, सरसों, मटर आदि शामिल होती हैं. इस बार भी जिले में इन सभी फसलों की बुआई बड़े पैमाने पर की जायेगी, जिसे लेकर कृषि विभाग पूरी तरह से तैयारी में है. विभागीय जानकारी के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में बायोमेट्रिक तरीके से बीज का वितरण किया जायेगा ताकि बीज वितरण में पारदर्शिता बना रहे. अनुदानित दर पर मिलेगा बीज : कृषि विभाग की ओर से किसानों को राहत देने के लिए बीज वितरण योजना के तहत कई प्रमुख फसलों के बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य यह है कि किसान बेहतर गुणवत्ता वाला बीज सुलभ दरों पर प्राप्त कर सकें, जिससे उत्पादन क्षमता बढ़े और फसल की गुणवत्ता में भी सुधार हो. कितना किया किया जायेगा बीज वितरण : जिले में रवि फसल 1088842 हेक्टेयर में की जायेगी. जिसके लिए गेहूं का बीज 19 हजार क्विंटल, चना का बीज 1157 क्विंटल, मसूरी का बीज 14 सौ क्विंटल, सरसों का बीज 54 क्विंटल, तो वही बेबीकॉन 50 किलोग्राम इन सभी बीजों को किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जायेगा. विभाग ने स्पष्ट किया है कि बीज वितरण पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन आवेदन प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या बिचौलिए की भूमिका समाप्त हो सके. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू : जिला कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने किसानों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बीज प्राप्ति हेतु आवेदन करें. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह सरल और किसान हितैषी बनाई गई है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के किसान भी बिना किसी परेशानी के आवेदन कर सकें. 15 नवंबर से बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन : खरीफ फसल के विभिन्न प्रकार के अनुदानित दर बीज के लिए कृषि विभाग के वेबसाइट पर 15 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. जिसके लिए विभाग ने अपना वेबसाइट खोल दिया है. वेबसाइट पर जाकर किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ताकि समय पर बीज उपलब्ध कराया जा सके. क्या कहते हैं अधिकारी 15 सितंबर से 15 नवंबर तक रवि फसल के बीज के आवेदन विभाग ने मांगा है. जिसके लिए जिले के सभी कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. ससमय किसानों के बीच जाकर आवेदन कराए, ताकि समय पर किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा सके. बीज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरण किया जायेगा. धर्मेंद्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, बक्सर किस प्रखंड में होगा कितना खेती प्रखंड होगा खेती ब्रहमपुर 11742.014 हेक्टेयर बक्सर 11014.855 हेक्टेयर चक्की 1294.5 हेक्टेयर चौगाई 7538.45 हेक्टेयर चौसा 3904.928 हेक्टेयर डुमराँव 13398.363 हेक्टेयर इटाढ़ी 16627.025 हेक्टेयर केसठ 2339.5 हेक्टेयर नावानगर 12279.102 हेक्टेयर राजपुर 19106.645 हेक्टेयर सिमरी 9638.82 हेक्टेयर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

