बक्सर
. नगर के गरीब लोगों को भी अपना घर होने का सपना अब पूरा हो सकेगा. इसको लेकर नगर के लोगों का आवेदन लेने से लेकर योजना के तहत उन्हें स्वीकृति देने का कार्य भी जोरों से जारी है. वैसे लोग जो पैसे के अभाव में अपना घर नहीं बना पा रहे है उनकी सपना भी अब शीघ्र ही पूरा होगा. नगर परिषद क्षेत्र के अबतक 800 लोगों ने पीएम आवास योजना 2.0 के तहत आवेदन किया है. नगर के ऐसे 352 लोगों को स्वीकृति भी प्राप्त हो गयी है. जिसके अपना घर होने की सपना पूरा होगा. आवेदन की प्रक्रिया अक्टूबर 2024 से शुरू किया गया है. योजना के तहत लोगों को 2.50 लाख रूपये लाभुकों को तीन किस्तों में प्राप्त होगी. वित्तीय वर्ष 2024-25 वित्तीय वर्ष के तहत किया जा रहा है. योजना के तहत शहरी क्षेत्र के गरीब भी लाभ उठाकर अपना घर होने का सपना पूरा कर सकेंगे. आवेदन के बाद विभागीय स्तर पर जांच कर लाभुक के योजना की स्वीकृति दी जा रही है. इस क्रम में 2024-25 एवं 2025-26 के लिए कुल 352 लाभुकों की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के सबके लिए आवास योजना का शुभारंभ भारत सरकार द्वारा एक अक्टूबर को किया गया है. इस योजना की मिशन अवधि 2024 से 29 तक है.योजना के लिए पात्र होंगे लाभुकलाभार्थी परिवार में पति-पत्नी, पुत्र और अविवाहित पुत्रियों को शामिल किया गया है. शहरी क्षेत्र में रहने वाले ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी वर्ग परिवारों के पास भारत के किसी भी हिस्से में अपने या अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का मकान नहीं होना चाहिए. जिस लाभार्थी का पिछले 20 वर्षों में शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र सरकार राज्य सरकार की किसी भी आवास योजना के तहत घर आवंटित किया गया है. वह पीएमएवाई यू 2.0 के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पत्र नहीं होगा. इसको लेकर लाभार्थी को उसके निकाय कार्यालय में एक शपथ पत्र देना होगा.तीन किस्तों में मिलेगी राशि
योजना के तहत अक्टूबर 2024 से अबतक कुल 800 लाभुकों ने आवेदन ऑनलाइन किया है. जिसमें सत्र 2024- 25 के लिए कुल 247 लाभुकों का चयन योजना के तहत आवास के लिए किया गया है. वहीं 2025-26 के तहत अभीतक 105 लाभुकों का चयन किया गया है. इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया अभी भी ऑनलाइन माध्यम से जारी है. चयनित लाभुकों को तीन किस्तों में राशि दी जाएगी. प्रथम किस्त एक लाख, दूसरा किस्त एक लाख एवं तीसरा किस्त 50 हजार रूपये की निर्धारित किया गया है. इस संबंध में म्यूनिसिपल सीविल इंजीनियर प्रियव्रत ने बताया कि ऑन लाइन आवेदन के बाद लाभुकों की जांच की जाती है. आवश्यक लाभ़ुकों को स्वीकृति प्रदान की जा रही है. इस क्रम में अभी तक 352 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गई है.योजना के लाभ हेतु आवश्यक दस्तावेज
आवेदक का आधार विवरण, परिवार के सदस्यों का आधार विवरण, आवेदक के सक्रिय बैंक खाते का विवरण, खाता संख्या, बैंक का नाम, शाखा का आईएफएससी कोड आधार से जुड़ा हो, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एससी एसटी या ओबीसी के मामले में भूमि दस्तावेज शामिल है. वहीं स्पेशल फोकस ग्रुप निबंधित सफाई कर्मी, पीएम स्वनिधि के लाभुक, पीएम विश्वकर्मा के कारीगर, भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, झुग्गी झोपड़ी, चॉल के निवासी को विशेष रूप से लाभान्वित किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

