बक्सर. बिहार विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा सोशल मीडिया प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल जारी किया गया है. जिसके मुताबिक सोशल मीडिया की नियमित निगरानी करना, ससमय अफवाह एवं भ्रामक सूचनाओं का खंडन करना, महत्वपूर्ण सूचनाओं का अधिक से अधिक प्रसार करना व जनता से प्राप्त फीडबैक के आधार पर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाना है. मॉनीटरिंग टीम करेगी निगरानी : सोशल मीडिया की निगरानी हेतु अलग-अलग स्तर पर मॉनीटरिंग टीम का गठन किया जायेगा. जिला स्तर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की देखरेख में सोशल मीडिया मॉनीटरिंग टीम गठित की जायेगी. जबकि राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधीन तथा निर्वाचन आयोग स्तर पर इसीआइ मॉनीटरिंग टीम सक्रिय रहेगी. सभी स्तरों पर त्वरित फॉलो-अप कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी तथा सीईओ कार्यालय द्वारा प्रतिदिन रिपोर्ट संकलित की जायेगी. इन प्लेटफॉर्मों पर रखी जायेगी नजर : फेसबुक, यूट्यूब, एक्स, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, पब्लिक एप सहित प्रमुख टीवी चैनलों व यूट्यूब चैनलों के सोशल मीडिया हैंडल पर नजर रखी जायेगी. ऐसे में उक्त सोशल साइटों पर किसी तरह की गड़बड़ी का पोस्ट महंगा पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

