सिमरी
. शनिवार को बडकासिंघनपुरा भोजपुर मार्ग पर काजीपुर पंचायत के मुखिया इम्तेयाज अंसारी ने सड़क पर हो रहे जलजमाव को लेकर धरना पर बैठ गए. मुखिया के धरना पर बैठने के कारण सड़क पर जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो गयी. बता दें कि काजीपुर गांव के समीप घरों के गंदा पानी के जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में काफी फजीहत उठानी पडती है.सडकों पर डेढ़ से दो फीट जलजमाव होने से लोग अक्सर दुर्घटना के शिकार होते रहते है. राहगीर अब इस रास्ते आवागमन करने से कतराने लगे है.दुबौली ,सिंघनपुरा, एकौना, गंगौली, राजापुर,इंग्लिश डेरा गांव सहित दर्जनों गांव के लोग इसी रास्ते प्रत्येक दिन अनुमंडल मुख्यालय व जिला मुख्यालय आते जाते है. जलजमाव स्थल पर मुखिया इम्तेयाज अंसारी के साथ दर्जनों ग्रामीण बीच सड़क पर धरना पर बैठे रहे.आन्दोलनकारियों का कहना था कि जलजमाव को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगायी गयी. मगर समस्या यथावत बनी हुयी है. सरकारी गड्ढे को अतिक्रमण कर लिए जाने की वजह से जलजमाव जैसी समस्या उत्पन्न हो गयी है. मुखिया ने अनशन के दौरान कहा की अनुमंडल लोक शिकायत से भी गड्ढा को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश आ चूका है.उन्होंने कहा कि यदि दो सप्ताह के अंदर जलजमाव जैसी समस्या से निजात नहीं मिलता है तो इसको लेकर जनता के साथ सड़क पर उतर कर बडा आंदोलन किया जायेगा.मौके पर पहुंचें ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव ने आन्दोलनकारियों सहित मुखिया को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया.धरना स्थल से विधायक ने उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर बात कर कहा की यह जनहित से जुडा मामला है, इसका जल्द निराकरण कराया जाए. विधायक ने कहा कि दो सप्ताह मे सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा.समस्या के समाधान हेतु ठोस पहल किया जाएगा. पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता से भी विधायक ने बात की व अविलंब सड़क निर्माण शूरू कराने की बातें कही.वहीं अंचलाधिकारी ने कहा की सरकारी गड्ढा का अंचल अमीन से मापी कराया गया है.जल्द हीं सरकारी गड्ढा को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. धरनास्थल पर मिलू चौधरी ललन पासी,असर्फी अंसारी, इस्तयका अंसारी,श्रवण पासवान, अनवर अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है