केसठ. प्रखंड के बस पड़ाव के समीप ईदगाह पर मोहर्रम के महीने में इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में सातवें दिन गुरूवार को प्रसाद वितरण काकार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व आजाद अहमद ने लिया. वही संचालन निसार खां ने की. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजद के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मोहर्रम के महीने में विशेष रूप से इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया जाता है. इमाम हुसैन ने करबला के मैदान में यजीद की अत्याचारी सेना के सामने सत्य और न्याय के लिए अडिग रहते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी.हमें उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए और मानवता की भलाई के लिए काम करना चाहिए.हमें अपने समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.उन्होंने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई और अपने सिद्धांतों पर डटे रहे.यह प्रसाद वितरण न केवल इमाम हुसैन और उनके साथियों को श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है, बल्कि यह एकता और भाईचारे का भी प्रतीक है. इस दौरान पांच सौ से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर जिलानी खां, साबिर अली, जियाउद्दीन, अलाउद्दीन मास्टर, मेराजुद्दीन समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

