15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: गर्मी शुरू होते ही बिजली कटौती शुरू

वैसे तो बिजली की समस्या आम बात है. लेकिन गर्मी का मौसम आते ही बिजली की कटौती भी शुरु हो गयी है.

बक्सर

. वैसे तो बिजली की समस्या आम बात है. लेकिन गर्मी का मौसम आते ही बिजली की कटौती भी शुरु हो गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो कभी दोपहर में तो कभी शाम में कभी रात में बिजली गायब रहती है. लिहाजा लोग गर्मी से बेहाल रहते हैं. हालांकि अभी गर्मी तो शुरू हुई है. दिन में लोगों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा है. धूल भरी तेज हवाएं चलने से लोगों को समस्या होती है. ऊपर से बिजली की कटौती लोगों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है. कभी कभी तो पूरा दिन बिजली आपूर्ति गायब रहती है. दलसागर फीडर में तो रात में बिजली रहने के बाद सुबह 9 बजे बिजली काट दी जाती है. इसके बाद कभी आधा घंटा के लिए तो एक घंटे के लिए बिजली आती है. वही शाम को प्रत्येक दिन 6 बजे बिजली काट दी जाती है तो रात को आठ बजे से नौ बजे आती है. बिजली रात में ट्रिप के नाम पर कई बार काट दिया जाता है. रात में बिजली आपूर्ति समय में भी बार बार बिजली की आवाजाही होती रहती है. शहर में तो दिन में दो या तीन घंटे दिन में बिजली मेंटेनेंस के नाम पर काट दिया जाता है. भीषण गर्मी में लोग बाहर निकलने के बजाय घरों में रहना पसंद करते हैं.क्योंकि बाहर लोगों को गर्मी, तेज धूप व धूलभरी हवाओं का सामना करना पड़ता है.लेकिन घर में रहने के दौरान बिजली न मिलने से भी समस्याएं होती हैं.लोगों का कहना है कि गर्मी आते ही बिजली विभाग की मनमानी भी शुरू हो गई है.बिजली कटौती बड़ी समस्या बनती जा रही है. क्या कहते हैं अधिकारीगर्मी से पूर्व विभाग तैयारी में जुटा हुआ है जब अधिक गर्मी पडे तो ट्रिप की समस्या कम हो उसको लेकर जगह – जगह पर तार बदला जा रहा है. जिसके वजह से बिजली कुछ समय के लिए काटी जाती है.

तेजप्रताप सिंह

कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel