बक्सर
. मुहर्रम पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में की गयी. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, यातायात, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद संबंधित अंचल अधिकारी ने भाग लिया. बैठक में ताजिया के मार्ग पर विशेष निगरानी रखने व असामाजिक तत्वों द्वारा किए जाने वाले दुर्भावना पूर्ण कार्य पर रोक लगाने के लिए सभी थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया. साथ ही नगर परिषद को निर्देशित किया गया कि मोहर्रम के अवसर पर बक्सर शहर के सभी चौक-चौराहा संकरे मार्ग इत्यादि की साफ सफाई करना सुनिश्चित करेंगे. विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि बिजली के तारों को ठीक करके रखेंगे ताकि ताजिया के मार्ग में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना हो तथा विद्युत संबंधित शॉर्ट सर्किट होने की संभावना न हो. भवन प्रमंडल बक्सर को निर्देशित किया गया कि महत्वपूर्ण स्थलों पर बैरिकेटिंग करना सुनिश्चित करेंगे. सभी थाना अध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया की ताजिया के अवसर पर बक्सर नगर में विशेष निगरानी रखेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

