10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता किशोर को डुमरांव थाना की पुलिस ने किया बरामद

डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाला शिवपुर कालोनी से लापता हुए 14 वर्षीय किशोर को डुमरांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सकुशल बरामद कर लिया.

‎डुमरांव़ डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाला शिवपुर कालोनी से लापता हुए 14 वर्षीय किशोर को डुमरांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सकुशल बरामद कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार, मुन्नी देवी का पुत्र 18 अगस्त की शाम ट्यूशन पढ़ने के बहाने घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. किशोर के घर से गायब होने के कुछ देर बाद ही पीड़िता के बैंक खाते से 28 हजार रुपये डेबिट का संदेश आया. इसके बाद परिवारवालों की चिंता और बढ़ गई. 19 अगस्त की शाम किशोर का इंस्टाग्राम वीडियो कॉल पर ट्रेन में सफर करते हुए देखा गया. ट्रेन में सफर करते हुए इस मामले को और पेंचीदा बना दिया.

‎‎मामले को गंभीर देखते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया और वैज्ञानिक तकनीक के आधार पर जांच शुरू की. पुलिस ने प्रयास कर किशोर से संपर्क किया और बुधवार की शाम 4 बजे उसे सुरक्षित बरामद कर लिया. पुलिस के इस त्वरित कार्रवाई से न केवल पीड़ित परिवार को इंसाफ मिली, बल्कि इलाके में पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास और भरोसा भी मजबूत हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोर किसी तरह से दिल्ली चला गया था. पुलिस टीम के द्वारा बड़ी सजकता से उसे बरामद कर लिया गया.

स्थानीय लोगों ने डुमरांव पुलिस की इस सक्रियता और तत्परता की सराहना की. यह घटना पुलिस की सजगता और आधुनिक तकनीकी संसाधनों के उपयोग का उदाहरण पेश करती है. वहीं लापता किशोर की वापस आने से परिवारवालों में खुशी का माहौल कायम है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel