राजपुर.
थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मार्ग पर चोरी का छोड़ लेकर भाग रहे चोर को पुलिस ने रंगों हाथ पकड़ लिया है. जिस मामले में दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जिसकी पहचान सिकरौल गांव निवासी बिरजू कुमार पिता बगली चौधरी एवं आकाश कुमार पिता दुर्गा चौधरी के रूप में की गयी है. एक अन्य आरोपित किशन कुमार अभी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिकरौल गांव में सरकार के पहल पर मिनी ब्लॉक का निर्माण कार्य चल रहा है. जिस निर्माण कार्य के लिए निर्माण से जुड़े सीमेंट, छड़ व कई आवश्यक सामग्री भारी मात्रा में रखा गया है. यहीं से से यह तीनों अभियुक्त लोहे की छड़ को लेकर भाग रहे थे. तभी अपराध नियंत्रण को लेकर गस्त में निकली पुलिस की गाड़ी को देखते ही यह दोनों भागने लगे. जिसे देख पुलिस ने खदेड़ना शुरू कर दिया. जिसमें से भागते वक्त बिरजू चौधरी को पकड़ लिया. जिससे गहन पूछताछ की गयी जिसमें इसने दो लोगों का भी नाम बताया. जिसके बयान पर छापेमारी कर पुलिस ने आरोपी आकाश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. चोरी कर ले जा रहे लगभग एक क्विंटल लोहे की छड़ को भी बरामद कर लिया गया है. जिसे कागजी कार्रवाई कर थाने में रखा गया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पूरी तरह से सख्त है. इस मामले के एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. न्यायालय के वारंटी के खिलाफ भी अभियान चलाया गया. जिस मामले में न्यायालय के वारंटी जलीलपुर गांव निवासी राजू गुप्ता एवं सत्यदेव राम को भी गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

